ब्रेकिंग न्यूज़

निर्भया सेना प्रमुख ने आश मोहम्मद का बाल हित संरक्षण सम्मान पत्रिका सौंप कर किया स्वागत

देवरिया,यूपी: निर्भया सेना के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष,सदस्य रेल मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली पंडित सतीश मिश्र बाबा आरपीएफ पोस्ट देवरिया पहुंचकर आईपीएफ आश मोहम्मद एवं पोस्ट के अन्य अधिकारियों को निर्भया सेना की मंजूषा “बाल हित संरक्षण सम्मान” पत्रिका सौंप कर उन्हे सम्मानित किया।

ज्ञातव्य है कि निर्भया सेना की भारतीय रेल पर महिला यात्रियों की सुरक्षा सम्मान सहित बाल हित संरक्षण , दिव्यांगों, सीनियर सिटीजंस इत्यादि के कल्याणार्थ संकल्प के क्रम मे वर्ष 2024 को बाल हित संरक्षण सम्मान हेतु समर्पित कर, उस निमित विमोचित “बाल हित संरक्षण सम्मान” पत्रिका को भारतीय रेल के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित अन्य गण मान्य व्यक्तियों को उस दिशा मे उनके प्रदत विशिष्ट योगदान को देखते हुए, प्रोत्साहन स्वरुप भेंट कर सम्मानित किया जाता है।

रेल यात्रियों की सुरक्षित सम्मानित यात्रा तथा बाल हित संरक्षण के प्रति भारतीय रेल पर आरपीएफ का योगदान सर्वोपरि होता है।

आश मोहम्मद एवम् पोस्ट के अन्य अधिकारियों को पत्रिका सौंप कर निर्भया सेना प्रमुख द्वारा सम्मानित करना स्वागत योग्य है।इस पत्रिका मे आश मोहम्मद को बहुत ही प्रमुखता से स्थान दिया गया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button