अनिश्चितकालीन महाधरना का आज 11वां दिन सड़क निर्माण केलिए

चौसा,बक्सर: अनिश्चितकालीन महाधरना का आज 11वां दिन भी जारी रहा बजरंग मोड़ पर। चौसा स्टेशन से बजरंग मोड़ तक के दयनीय रोड की स्थिति होने पर हमेशा सवारी वाले ऑटो,टोटो या बाइक के पलटने का डर बना रहता है जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ी रहती है।
इस रोड के निर्माण के लिए उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सर विकास राज के नेतृत्व में नगर पंचायत चौसा के विभिन्न नगरवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसके 11वें दिन लगातार नगरवासियों द्वारा धरना स्थल पर बैठ सड़क निर्माण केलिए आवाज उठाई जारही है ताकि जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण हो सके।
प्रत्येक दिन की उपस्थिति में राकेश उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद कानू, जयप्रकाश गुप्ता,चन्दन कुमार, अजय साह, सुजीत कुशवाहा, नगरपंचायत क्षेत्र वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असोक सिंह,वार्ड पार्षद मटर सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद दिनेश यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पांडे,वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी,रामअवतार उपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष, गोविंद वर्मा,चंदन कुमार,परवेज,सेराज व अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहते है तथा आना जाना लगा रहाता धरना स्थल पर।



