ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय द्वारा अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय के बच्चों से मिल आर्ट एंड क्राफ्ट सीखे

पीडीडीयू, चंदौली: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के बच्चों द्वारा आज अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में पहुंचकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों से मिले एवं उनकी आवश्यकताओं को जाना साथ ही केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट का प्रशिक्षण विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को दिया जिसमें फूल बनाना, कार्ड बनाना अलग अलग तरीके के लिफाफा बनाना

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम के तहत होता है। इस विशेष विद्यालयों को चुनना , केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को इन बच्चों से मिलवाना ताकि इन बच्चों को भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बारे में जानकारी हो सके  वहीं विशेष विद्यालय की कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है कि इसमें सामान्य बच्चों के साथ विशेष बच्चों से रूबरू हो रहे है , उनकी भावनाओं जरूरतों को समझ रहे है ।

केंद्रीय विद्यालय का समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का बेहतरीन पहल है । कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय से प्राचार्य श्री कौशल किशोर भारतीय , उपप्राचार्य श्रीमती क्षमा सिंह ,शिक्षक बृजभान राम एवं चारु भारद्वाज साथ। ही केंद्रीय विद्यालय के अध्यनरत बच्चे थे विशेष विद्यालय से पुष्पा कुशवाहा संध्या पाल , नूर हसन, नेहा यास्मीन , सपना सिंह, रीमा, सुशीला , धनेश, प्रिया ,भावना , आकांक्षा , आरती ,राजा गोस्वामी , संजय ,ऋचा , प्रियंका पूजा , कशिश , सना , रेशमा , जावेद , खुशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button