सीबीएसई सहोदय द्वारा आयोजित एथलीट मीट मे सेक्रेड हार्ट स्कूल लखनऊ ने झटके कुल 9 मैडल

लखनऊ: सीबीएसई सहोदय द्वारा आयोजित एथलीट मीट मे सेक्रेड हार्ट स्कूल लखनऊ ने झटके 4 गोल्ड 5 पांच सिल्वर मेडल ।लखनऊ में आयोजित 12 व 13 दिसंबर 2024 को सीबीएसई सउदिया द्वारा आयोजित सेठ एम आर जयपुरिया गोयल कैंपस में सीबीएसई सहोदया एथलीट मीट का आयोजन किया गया । जिसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल की टीम ने प्रतिभाग़ किया एवं 4 गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसके टीम प्रशिक्षक प्रवीण कुमार और सौरभ सिंह की कड़ी मेहनत से खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से स्कूल प्रशासन भी खुश है।सेक्रेड हार्ट स्कूल लखनऊ ने 4 स्वर्ण 5 रजत पदक जीते। जिसका परिणाम इस प्रकार है।
साहिल 100 मीटर (अंडर-19)सोना,गौरव 100 मीटर (अंडर-14)चाँदी,200 मीटर. अंडर 14,आलोकसोना,400 मीटर यू-14 आलोक चाँदी, शॉटपुट अंडर-19रोशनरजत (8.38),लंबी कूद अंडर-19 स्वरूप चांदी (5.48),अंकुश 200मीसोना,रिले अंडर-19सोना,रिले यू-14 चाँदी प्राप्त किया।
शारीरिक शिक्षक,एवम टीम प्रशिक प्रवीण यादव और सौरभ सिंह को सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु नायर ने सभी खिलाड़ियों को और टीम प्रशिक्षक को बधाई दी बधाई दी।



