राजनीति

मुग़लसराय कांग्रेसजनो ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

चंदौली: मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर कांग्रेसजनो ने सरदार वल्लभ भाई

पटेल जी के पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष स्व. वल्लभ भाई पटेल से अंग्रेज भी भयभीत थे। उन्होंने छोटे छोटे रियासतों को मिलाकर मज़बूत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारत – पाकिस्तान युद्ध के समय गृहमंत्री के रूप में देश को महत्वपूर्ण योगदान दिया । कुछ लोग आज सरदार पटेल को अपना आदर्श मानने का नाटक तो ज़रूर करते है , परंतु उनके पदचिंहो पर नही चलते ।

इस मौके पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे , पटेल जी ने स्वतंत्रता संग्राम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश के प्रथम गृहमंत्री पद पर रहे । उन्होंने छोटे-छोटे रियासतो का एकीकरण कर बैंको का राष्ट्रीयकरण करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हे लौहपुरुष भी कहा जाता है ।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान प्रदेश महासचिव सरिता पटेल,निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता,नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,संजय मिश्रा,तारिक अब्बास, डा.नंदलाल प्रसाद, ट्रिजा एलियट, हम्मीर शाह जायसवाल,मृत्युंजय शर्मा, फैयाज अंसारी,रामसेवक पटेल,बाबूलाल,देवेश कुमार, अलियार गुप्ता,अनील यादव,प्रियांशु गुप्ता,मोहन गुप्ता,दिपक गुप्ता,मनोज केशरी,राजू बरनवाल, सोनू सोनकर,अखिलेश यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन निवर्तमान शहर सचिव मृत्युंजय शर्मा ने किया ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button