राजनीति

विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट जनपद चन्दौली के द्वारा एक आवश्यक बैठक हुई

पीडीडीयू,चंदौली: विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट जनपद चन्दौली के द्वारा एक आवश्यक बैठक पीडीडीयू नगर के चंधासी चौहान बस्ती के कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि नववर्ष पर विश्वकर्मा समाज के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा ऐसा हो जिससे कि समाज मे एक अलग पहचान हमारे समाज का बने अभी तक हमारा समाज जो कि नीचे तबके पर कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहा है अब हम एक होकर समाज को एक अलग पहचान देगे और भविष्य में अगर विश्वकर्मा समाज के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी होगी तो विश्वकर्मा समाज सजग प्रहरी बन कर अपने सशक्त तरिके से तैयार रहेगा

उससे पहले शिल्पकार बाबा बिश्वकर्मा भगवान के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करके सन्तोष शर्मा जी ने बैठक की बिधिवत शुरूवात करते हुए कहा कि आज जरूरत हैहर समाज के लोगो की तरह अपने समाज के लोगो को भी जागरूक रहने और जो लोग जागरूक नही है उनको जागरूक करने का जिससे अपने समाज मे फैले कुरूतियो को दूर किया जा सके और समाज को एक नई दिशा दिया जा सके।साथ ही विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट जनपद चन्दौली के द्वारा निम्न पदो पर पदाधिकारीयो का चयन किया गया ।

डा0राजेश ( स्वास्थ्य जागरूकता प्रबन्धक ),नन्द कुमार शर्मा ( शिक्षा उन्नयन प्रबन्धक) ,योगेश विश्वकर्मा (कानूनी सलाहकार) ,अन्नत शर्मा (युवा सशक्तिकरण प्रबंधक) ,दया शंकर शर्मा ( सामाजिक कल्याण प्रबन्धक) ,सुनयना विश्वकर्मा ( महिला सशक्तिकरण प्रबंधक) ,चयनित पदाधिकारीयो ने ट्रस्ट को भरोसा देते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज ने जो विश्वास व आशा हम लोगो से किया हैउम्मीद है हम उस पर खरे उतरने की कोशिश करेगे।

उसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा के द्वारा वर्ष भर का लेखा, आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया और आगामी वर्ष के कार्यक्रम की रूप रेखा की समीक्षा की गई। विशिष्ट अतिथि व विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट केसंरक्षक पूर्व प्रोफेसर डी0 एन0 विश्वकर्मा, ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज को जरूरत है एक होने का अगर हम एक होगे तो कोई भी हमारे समाज का दुरूपयोग नही कर सकेगा जिससे हम समाज मे और सशक्त तरिके से अपनी बात रख सकेगे।कार्यक्रम सफल बनाने मे बिधा सागर शर्मा, नारद विश्वकर्मा,बिजय शर्मा “राही “,राम मूरत विश्वकर्मा,सुरेश कुमार विश्वकर्मा , सहित और भी विश्वकर्मा बन्धू रहे ।कार्यक्रम का संचालन कर रहे ट्रस्ट के सचिव डा0आर0के0शर्मा ने कहा कि वक्त के अनुसार आज हमे भी सार्थक कदम उठाने के लिए तैयार रहना होगा जिससे समाज मे विश्वकर्मा समाज का एक अलग पहचान बन सके और विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट अपने समाज के लोगो को लिए समर्पित व संगठित होकर संगठन का कार्य कर सके।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button