राजनीति
चुनाव से पहले आरजेडी की मुश्किलें बढ़ती ही जारही है

बिहार,पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की मुश्किलें बढ़ने के संकेत दे रही है क्योंकि पटना में 18 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक के दौरान या बैठक से पहले मौजूदा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पद छोड़ सकते हैं।
बिहार के नए राज्य अध्यक्ष की दौड़ में आलोक मेहता का नाम भी चल रहा है जो अभी वर्तमान में विधायक और बिहार सरकार में मंत्री तथा लोकसभा सांसद रह चुके हैं। आलोक मेहता लालू परिवार के करीबियों में शुमार किए जाते हैं।
आलोक मेहता पर वैशाली शहर विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ के घपले के मामले में 19 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है।



