6 लेन निर्माण केलिए शंखनाद के साथ थाली,ताली बजाओ मुहिम

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में एक लंबे दशक के बाद और बहुत लंबे इंतजार के बाद हो रहे सड़क चौड़ीकरण में हो रहे घपले और घाल मेल के विरोध में जनता सड़क पर आकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गई है।
सतनाम सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है जिसका 26वां दिन है और धरने के बाद नगर के अलग-अलग मोहल्ले में भ्रमण करके सड़क चौड़ीकरण संघर्ष मोर्चा की टीम लोगों का विचार ले रही है कि उनको नगर में 6 लेन चाहिए की 4 लेन चाहिए जिससे ये बात सामने आयी है कि 80% से ज्यादा की जनसंख्या नगरवासी जिनके विचार फेसबुक लाइव और वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड किये जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है कि 80% जनता चाहती है कि नगर में सिक्स 6 लेन बने और नगर की जिम्मेदारी जिनको दी गई है माननीय जी और अधिकारियों की मिली भगत से सिक्स लेन ना बन कर 4 लेन बन रही है जो हमे ना ही जाम के झाम से निजात दिला पाएगी ना दुर्घटनाओं से, इसके विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहा है नुक्कड़ सभा हो रही है और कल 11 फरवरी को 11:00 बजे शंखनाद का कार्यक्रम भी होना है जिससे कि बहरे हो चुके शासन सत्ता और अधिकारियों द्वारा अपनी मांगे उनके उच्च लेवल के मंत्रियों और अधिकारियों तक पहुंचा सकें



