पीडीए जन चौपाल का आयोजन जहाँ सपा को बताया समाज का हितैषी

चंदौली,पीडीडीयू:पीडीए की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को वार्ड नंबर 5 पिछड़ी में पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एकर्ताओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें संविधान को बचाने और बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि पीडीए लोकतांत्रिक जन आंदोलन हैं। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक सहित अन्य समाज के लोग शामिल हैं। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता हैं। जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सपा भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगी। हर स्तर पर संविधान विरोधियों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सपा जहां समाज के निचले वर्ग के विकास की बात करती है, वही सत्ताधारी भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के विकास की बात करती है।
भाजपा पीडीए की मजबूती को देखकर पूरी तरह घबरा गई है। इसलिए हर समय इस वर्ग के खिलाफ कुचक्र का षडयंत्र कर रही है।आने वाले दिनों में पीडीए मजबूती के साथ भाजपा को हटाने का काम करेगी। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का मानना था कि पिछड़े वर्गों को शिक्षा से सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा।इन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कई काम किए और उन्हें बोलने का अधिकार दिया। उन्होंने संविधान बनाकर देश के एससी-एसटी और ओबीसी लोगों को बोलने का अधिकार दिया। कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाता है। इस मौके पर सभासद सरिता राठौर, आरती यादव,गार्गी पटेल, कंचन चौहान, संतोष यादव, मुसाफिर चौहान, राजा राम सोनकर, इंद्रजीत शर्मा, दिलीप पासवान, मोनू जायसवाल, सुदामा यादव, जलालुद्दीन अंसारी, बाबूलाल यादव, औसाफ अहमद, इंद्रेश यादव,महेंद्र माही, गुलसेर सिद्दीकी, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, संजय राठौर इत्यादि कार्यकर्ता शामिल रहे।