ब्रेकिंग न्यूज़

पांडेयपुर से ग्राम सभा बुधवारे,सिकंदरपुर,रतराव को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया

चंदौली,पीडीडीयू: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर उपाध्याय विधानसभा के ग्राम सभा पांडेयपुर से ग्राम सभा बुधवारे,सिकंदरपुर,रतराव को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग लगभग 40 वर्षों से हो रही थी परन्तु बन नहीं पाई थी। 380 विधानसभा विधायक रमेश जायसवाल के अथक प्रयास के बाद आज उस पुल जिसकी चौड़ाई लगभग 27 फीट और लागत लगभग 67 लाख रुपए की है उस पुलिया का

शिलान्यास वहां के सम्मानित स्थानीय जनता के हाथों से विधायक ने कराया। लोगो में खुशी की लहर थी,उपस्थित लोगों ने कहा की पहली बार किसी विधायक में हम सभी लोगो को इतना सम्मान दिया और गाँव वालों को ही उद्घाटन करने का मौका दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button