मनोरंजन

जन जागरण को जागरुक करने के उद्देश्य से गेट नंबर 75 गेट नंबर 76 पर नुक्कड़ नाटक

चंदौली: पंडित दीनदयाल, उपाध्याय नगर ,चंदौली पूर्व मध रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डिबीजन के तरफ से जन जागरण को जागरुक करने के उद्देश्य से गेट नंबर 75 गेट नंबर 76 पर अस्मिता सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान के तरफ से नाटक  कुछ आप भी सोचे का नुक्कड़ नाटक रुपान्तर किया गया।

जिसके निर्देशक और परिकल्पना विजय कुमार गुप्ता व संचालन प्रमोद अग्रहरी ने किया महिला के भूमिका में अंजू चौहान ने दमदार भूमिका किया और नागरिक की भूमिका देवेश महाराज तथा छात्र की भूमिका रवि शंकर ने किया ।

मौके पर सेफ्टी आफिसर अजय सिंह ने कहा कि आज जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी यात्रा को थोड़े देर के लिए रोकते नहीं है वह कहीं न कहीं अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं अगर किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो जाती है तो वह अपनी गलती स्वीकार नहीं करते इसलिए हम नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें हम थोड़ी सी भी अगर सफलता पा सकते है तो हो समझेंगे हमारा प्रयास सफल रहा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button