ब्रेकिंग न्यूज़
33000kva की खंभे की लाइन किसी बड़े घटना के इंतजार में

ग़ाज़ीपुर,यूपी: करीमुद्दीनपुर,जोगामुसाहिब , युसूफपुर मुहम्मदाबाद मार्ग से जुड़ी यह रोड पर लगे बिजली के खंभे की वर्तमान में यह स्थिति है। 33000 v की लाइन किसी भी वितरण उपकेंद्र की लाइफ लाइन होती है और करीमुद्दीनपुर सब-डिवीजन के एसडीओ,जेई आज भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं लेकिन शायद किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।
ये 33000 kva की लाइन है जो 132000 kva ट्रांसमिशन उप केंद्र कुन्ड़ेसर से चलकर 33000kva विद्युत वितरण उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर को जोड़ती है।



