राजनीति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को लुट का बजट बताया

लखनऊ,यूपी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को लेकर बयान देते हुए कहा कि भाजपा राज में बजट सिर्फ लूट की होती है।भाजपा सरकार में शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो गई है एवं कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुकी है।
इस सरकार में नौजवान,किसान, महिलाएं,व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों की संख्या बढ़ती जा रही है रिकॉर्ड स्तर पर बेरोज़गारी पहुंच चुकी है जो सभी को तबाह कर रखी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश में हत्या,लूट, बलात्कार की घटना हर दिन बढ़ते जा रही है।भाजपा सरकार में यूपी में प्रति व्यक्ति पर 36 हजार रुपए का कर्ज हो गया है।योगी सरकार का दावा है कि 45 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ था परन्तु जमीन पर की निवेश नहीं दिख रहा है।