ब्रेकिंग न्यूज़

जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार इसलिए जिसे दिक्कत है घर मे रहे:सीओ

सम्भल,यूपी: होली तथा रमज़ान एक ही दिन पड़ने से प्रशासन एलर्ट है और इसी बीच एक प्रसाशनिक अधिकारी के बयान से खलबली मच गई।सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है भाई होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा या जो भी है तो वो उस दिन घर से ना निकलें और यदि निकलें तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सब एक जैसे हैं, रंग तो रंग है।दरअसल, संभल में विवादित जामा मस्जिद को लेकर हालात संवेदनशील हैं इस बीच मार्च में होली और रमजान भी एक साथ पड़ गए हैं और जुम्मे के ही दिन होली भी मनाई जाएगी।

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर कहा कि जो लोग होली के रंग झेलने की क्षमता नहीं रखते, वे घर के अंदर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों से हर धर्म का सम्मान करने की अपील की है और चेतावनी देकर कहा है कि जो लोग होली पर रंग लगाने का बुरा मान जाते हैं वो अपने घर में ही रहें और बाहर बिल्कुल न निकलें।

ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है इसीलिए संभल पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button