ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व क्रिकेटर सकलैन हैदर को पटना में मिला पुरुष सम्मान

पटना/चंदौली: जनपद चंदौली के वरिष्ठ चिकित्सक,समाज में विशेष योगदान के लिए नगर के पूर्व क्रिकेटर और चंदौली क्रिकेट संघ के सचिव सकलैन हैदर को पटना में पुरुष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पटना स्थित दीघा के दिल्ली दरबार बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू ने सकलैन हैदर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूरे देश से 101 विशिष्ट व्यक्तियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें जनपद चंदौली के पूर्व क्रिकेटर सकलैन हैदर भी रहे।
इस सम्मान को पाकर सकलैन हैदर ने जनपदवासियों को समर्पित किया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी तथा असंख्य नगरवासियों ने सकलैन हैदर को बधाई दी।



