मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना पुलिस की 10 घंटे के दो मुठभेड़ में 6 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर,यूपी: मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार बुधवार 19 मार्च 2025 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम मखियाली चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान 01 संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखायी दी जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु पिकअप सवार तेजी से अपनी गाड़ी को लेकर भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पिकअप सवारों के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। बदमाश पिकअप को ग्राम कूकड़ी ग्राउण्ड के पास छोड़कर तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक बदमाश को घायल अवस्था में व उसके अन्य 02 साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा उनके साथ 01 नाबालिग अपराधी (बाल अपचारी) को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के 03 साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई।
दूसरी मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार 19 मार्च 2025 को दिन में हुई मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार तीन बदमाशों की तलाश में बुधवार 19 मार्च की देर शाम नई मण्डी पुलिस द्वारा एटूजेड रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 01 बाइक पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए तीव्र गति से भागने लगे। बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर जाकर तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर तीनों बदमाश मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा उसके साथी 01 बदमाश को कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। घायल व गिरफ्तार दोनों बदमाश सुबह हुई मुठभेड़ में फरार हो गए थे और पुलिस रिकॉर्ड में वांछित थे।