वाराणसी मे बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत मे गर्लफ्रेंड ने ख़ूनी खेल खेली

वाराणसी,यूपी: वाराणसी मे बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत मे गर्लफ्रेंड सरस्वती ने ख़ूनी खेल खेल दिया। नए बॉयफ्रेंड राजकुमार निवासी चंदौली से अपने पुराने बॉयफ्रेंड दिलजीत की हत्या करा दी। अब क़ातिल राजकुमार व सरस्वती को अरेस्ट किया गया।
अरेस्ट प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि राजकुमार के साथ सरस्वती के अफेयर में आने के बाद दिलजीत से सरस्वती संबंध खत्म करना चाहती थी परंतु दिलजीत ऐसा होने नही दे रहा था।राजकुमार की वजह से सरस्वती ने अपने प्रेमी दिलजीत से ब्रेकअप कर लिया था लेकिन दिलजीत अपने पहले प्यार को छोड़ना नहीं चाहता था।यही वजह थी कि उस शातिर लड़की ने अपने नए आशिक राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एक महीने पहले से प्लान भी बनाना शुरू कर दिया था।
होली के दिन होली खेलने के बहाने से दिलजीत को सरस्वती ने बुलाया था।घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरस्वती का नया प्रेमी राजकुमार जो कि हेलमेट पहने हुए था, उसने दिलजीत के सीने में गोली मारकर फरार हो गया।



