राजनीति

पीडीडीयू नगर के सभासदों ने स्वकर में 10% वृद्धि को लेकर किया विरोध

पीडिडियू,चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका के सभासदों ने शासनादेश द्वारा स्वकर में 10% वृद्धि को लेकर बुधवार को अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा।

बताते चलें कि विगत दिनों 17 फरवरी 2025 को साधारण बैठक में सभासदों ने 10% वृद्धि हुए स्वकर का जोरदार विरोध किया था और नगर में इसे लागू न करने के लिए एक साथ विरोध किए थे बावजूद इसके 1 अप्रैल 2025 से अधिशासी अधिकारी द्वारा इसे लागू किए जाने का आदेश पारित दिया गया है, इसको लेकर बुधवार को सभासद एक साथ विरोध पर उतर गए और वे नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपे। इस संबंध में समासदगण ने कहा कि 2015 से 2024 तक नगर में स्वकर लागू किया गया है

परन्तु अभी तक स्वकर पूरा नहीं किया गया है तथा बढ़ें 2015 से 2024 से वार्षिक स्वकर वृद्धि होने से बकाया गरीब, असहाय जनता अभी तक जमा नहीं कर पायी है तथा विशेष सचिव उ०प्र० शासन के कार्यालय पत्रांक 1148/नी-9-2024-85ज/05 टी०सी०-1 नगर पालिका परिषद द्वारा (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य) पर नियमावली करते हुए भवनों पर वार्षिक मूल्यांकन का 10 प्रतिशत वृद्धि करते हुए नियमावली निर्गत की जा रही है। जिससे जनता पर अधिकर अधिभार हो जायेगा और उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। जो गलत हो रहा है। इस अवसर पर सभासद राजेश जायसवाल, पारस यदव, मुर्शीदा बेगम, वकार जाहिद बल्ला, शैलेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, संगीता देवी, रेखा दवी, आरती यादव, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार पटेल, सरिता देवी, सरस्वती देवी इत्यादि सभासद उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button