राजनीति

ब्लाक प्रमुख अरुण ने जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में दी जानकारी

चहनियां,चंदौली: क्षेत्र के पुराविजयी गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लाक प्रमुख ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दिया ।

जनचौपाल में जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम महत्वपूर्ण संचालित महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर विकास कार्यों को धरातल उतारने का प्रयास सफल है । प्रधानमंत्री का सपना है की सभी गरीबों को पक्का छत हो । विकास खंड चहनिया के सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सर्वाधिक सर्वे कर समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया जायेगा । इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इसके लिए पंचायत भवन व जन सेवा केन्द्र या खुद के मोबाइल पर प्रधानमंत्री आवास के लिए आनलाइन फ़ीड कराये। सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में लापरवाही न करें । हमरा यही उद्देश्य यही है की सरकार द्वारा सभी संचालित योजनाओं को इमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारने के साथ ही जन चौपाल के माध्यम से लोगों को सभी को मुहैया कराया जाय। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत भवन पर मौजूद रह कर गांवों में सर्वे कर लाभार्थीयो को आवास ,राशनकार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर नकल, मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह रजिस्ट्रेशन, आवास, विकलांग, विधवा पेंशन आदि योजनाओं को यही पर उपलब्ध करायें ।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार,जयंत सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष संकठा राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button