मनोरंजन

महामूर्ख हसो -हसाओ रेला एवं नवसंवत्सर अभिनन्दन सम्मान 1 अप्रैल को चंदौली में

चंदौली,यूपी: स्वास्थ्यवर्धक महामूर्ख हसो -हसाओ रेला -अखिल भारतीय हास्य -व्यंग कवि सम्मेलन 1 अप्रैल 2025 को सायं 4 बजे से अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक एवं अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के प्रमुख संयोजन/ दिशा-निर्देशन में हास्य कवि फजीहत गहमरी के अध्यक्षता में गदही – उल्लू विवाह -विवाद, ताली -थाली वादन पूर्वक नगरपालिका परिषद सभासद हाल में नगरपालिका के पास, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश में होगा।

जिसका शुभारम्भ अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद वाचस्पति एवं प्रदेश अध्यक्ष कवि नन्दलालमणि त्रिपाठी सूप में पंच कैंडल दीप जलाकर,लालीपाप का माला गदही – उल्लू को भेंट करके झड़ियाकर अनूठे अंदाज में करेंगे। उक्त आयोजन में दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल, प्रख्यात समाजसेवी सदानंद दूबे, काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, रतनलाल श्रीवास्तव,डा.राजकुमार गुप्ता,डा. आनन्द श्रीवास्तव, प्रिंस जायसवाल, दिनेश शर्मा, एके. सिंह, राकेश अग्रवाल,देवेश कुमार, रविशंकर,, कृष्णकांत गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता बंटी,हेलेन, निर्मला पाण्डेय सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के संरक्षण में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को नवसंवत्सर अभिनन्दन सम्मान भेंट किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।

उक्त जानकारी दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय, चंदौली के धर्मशाला रोड स्थित अस्मिता नाट्य संस्थान में आयोजित बैठक के पश्चात् प्रमुख संयोजक द्वय कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक एवं नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button