मुजफ्फरनगर कांग्रेस जिला व शहर नवनियुक्त अध्यक्षों का हुआ स्वागत

मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन के निकट स्थित बैंक्विट हाल मे कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया एवं शहर अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन मित्तल के नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा कि वे पुराने कांग्रेसी हैं और जिले में कांग्रेस के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। पार्टी नेतृत्व ने उन्हे जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है वे सभी के सहयोग से उसे बाखूबी निभायेंगे तथा सभी को साथ लेकर कांग्रेस संगठन को जिले मे और अधिक मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन मित्तल ने कहा कि उन्हे राजनीति विरासत मे मिली है। उनके दादा द्वारिका प्रसाद मित्तल सन 1952 से सन 1962 तक मुजफ्फरनगर से दो बार कांग्रेस टिकट पर विधायक रहे हैं। उनके दादा के भाई ने स्वतंत्रता आन्दोलन मे भूमिका निभाई तथा एक वर्ष तक जेल मे रहे।
उन्ही की विरासत को आगे बढाते हुए वे पिछले तीन दशक से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं। अब पार्टी नेतृत्व ने उन्हे जो जिम्मेंदारी दी है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभायेंगे तथा सभी बुजुर्ग कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 4 महीने में ही कांग्रेस संगठन में शहर में बदलाव और मजबूती देखने को मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद सईदुज्जमां, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्रपाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष तेगबहादुर सैनी एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, शेख मौहम्मद फिरोज, मुकेश शर्मा खतौली, गोपाल शर्मा, अब्दुल्ला आरिफ,कीर्ति भूषण शर्मा मीरापुर, सुधीर शर्मा कुतुबपुर इत्यादि उपस्थित रहे।