अस्मिता नाटय संस्थान की तरफ से स्वर्गीय मनोज कुमार फिल्म अभिनेता को श्रद्धांजलि दी

पीडीडीयू, चंदौली: अस्मिता नाटय संस्थान की तरफ से स्वर्गीय मनोज कुमार फिल्म अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देते हुए भागवत नारायण चौरसिया जी ने कहा कि ऐसे कलाकार का हम लोगों के बीच से जाना हम भारतवासी जिनके दिलों में इन्होंने देशभक्ति की अलग रंग जगाई है आज हम लोगों का कुनबा ऐसा लगता है कि असहाय हो गया।
वहीं उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे कलाकार बिरला पैदा होते हैं जो कभी-कभी हमारे हिंदुस्तान में अपनी रंगत को दिखाते हैं ।महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा ऐसे कलाकार जिन कलाकारों को हम सभी लोग आज यह दिखाते हैं कि कलाकारों की दुनिया बिल्कुल अलग होती है और हम लोगों के बीच से ऐसे कलाकार का जाना एक कभी न भरने वाला अपूर्ण क्षति है जो देशभक्ति का अलग जगह करके हम भारतवासी वासियों के दिलों मे बस गए हैं ऐसे कलाकार को नमन है ।सचिव प्रमोद अग्रहरी ने कहा कि मनोज कुमार सर का जन्म यूं तो पाकिस्तान में हुआ लेकिन नाम ऐसा उनका भारत कुमार पड़ा कि हमारे भारतवासी ही हो गए एक अपूर्ण क्षति हम लोगों का हुआ है ऐसे कलाकार फिर कभी ही भारत की सरजमी में पैदा हो ।
श्रद्धांजलि देने वालों में देवेश महाराज,रिटायर्ड गार्ड कमल कुमार,हेनरी,हेलेन,अंजू चौहान, गुड्डू विश्वकर्मा,राजू एक्टर ,राकेश अग्रवाल, अमित विश्वकर्मा ,कृष्णकांत गुप्ता ,कृष्ण मोहन गुप्ता बंटी,संजय शर्मा ,रहें।