ब्रेकिंग न्यूज़

सास ने अपने बेटी के हसबैंड से से कर ली शादी हल्दी से पहले

अलीगढ़,यूपी: यह वाक्या सही चरितार्थ हो रहा अलीगढ़ के दामाद और सास के ऊपर की दिल लगी दीवार से तो परी किस काम की। परंतु यहाँ तो दीवार भी चाँद जैसा खूबसूरत हो तो इस कलयुग में मोहब्बत तो होना ही है।

इस तस्वीर में सास और दामाद में जो दिख रहे उनपर सटीक बैठती है। माँ ने अपने होने वाले दामाद को ही दिल दे बैठी और अपनी बेटी की डोली उठने से पहले ही अपनी ही बेटी की डोली में उठा उसके जिंदगी को वीरान बना दी।

4 महीने पहले इस महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी होने वाले दामाद ने सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया। दोनों में बात होती रही और अपना दिल अपने दामाद को देकर महब्बत कर बैठी। 16 अप्रैल को बेटी की शादी से पहले मां अपने होने वाले दामाद संग रफू चक्कर हो गई। दामाद अक्सर अपनी ससुराल आता था। कमरे में सास से घंटों–घंटों बातें करता था। किसी ने उस पर शक भी नहीं किया। बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवरात और ढाई लाख कैश भी महिला घर से ले गई है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button