स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हृदयपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनी

पीडीडीयू,चंदौली: स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हृदयपुर में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी और समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर स्वाभिमान स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि संविधान हम सबके लिए संजीवनी है। हम चाहते हैं देश संविधान से चले लेकिन कुछ लोग देश को अपने अहंकार से चलाना चाहते हैं। कुछ लोग संविधान को संविधान न मानकर कोरी किताब मानते हैं। हम चाहते हैं कि जय जवान, जय किसान नारे के साथ जय संविधान जोड़ दिया जाय। यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है। कर्मग्रन्थ है। जो लोग देश को मनु विधान से चलाना चाहते हैं उनसे कहना चाहता हॅू कि यह देश सिर्फ बाबा साहब के संविधान से चलेगा जो हमे हक दिलाता है।
मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएँ कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। ‘स्वमान’ के तहत हमने अपने सौहार्दपूर्ण, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता’ के मूल्य को समझकर, इस पीडीए रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान समझें। ‘स्वाभिमान-स्वमान’ के माध्यम से ही पीडीए समाज के लोग अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके उत्पीड़न, अत्याचार और पीड़ा से मुक्त होकर, स्वाभिमान से जीने का हक़ और अधिकार पा पाएंगे और दमनकारी, उत्पीड़नकारी, वर्चस्ववादी, प्रभुत्ववादी, शक्तिकामी नकारात्मक ताक़तों को सांविधानिक जवाब दे पाएंगे। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की जिलाध्यक्ष रीता चिरई ने कहा कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी।यदि संविधान कमजोर होगा तो देश का लोकतंत्र कमजोर होगा। लोकतंत्र कमजोर होगा तो तानाशाही आयेगी जो लोग मनु विधान से चलना चाहते है वे देश को एकतंत्र से चलाना चाहते हैं। वे लोकतंत्र के पक्षधर नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र भारती प्रधान ने की जबकी कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र बियार ने किया। इस अवसर पर मुसाफिर चौहान,इंद्रजीत शर्मा,श्यामलाल पाण्डेय,लल्लू बियार,रमेश,मोनू जायसवाल, रामजनम यादव,गुलशेर सिद्दकी,सोनू चौहान,राजाराम सोनकर,स्नेहिल भारती,आरिफ सिद्दकी,बाबूलाल,निरंजन कन्नौजिया,बैजनाथ मास्टर,राजकुमार कन्नौजिया,यादवेश,जय सिंह,सत्यप्रकाश बिंद,दिलीप पासवान,विक्की भारती,अंकित भारती,प्रेम यादव,अमित,उपेन्द्र फौजी,विकास चौबे,गणेश,विजय धुरिया,रितेश भोले,महेन्द्र माही,अजित बब्बू,अजय इंद्रेश,सतेंद्र सत्या,संजय,प्रकाश बिंद,अमित खरवार इत्यादि उपस्थित रहे।