जिले के मुद्दों को लेकर भाकियु टिकैत ने नवागंतुक जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चंदौली: भारतीय किसान यूनियन, टिकैत चंदौली के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में फतेहपुर ट्रिपल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापम नवागन्तुक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को सौंपा। साथ ही जिले के तमाम मुद्दों पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया। मंडल पवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले में लगभग 348 ट्यूबेल और नहरों का जाल बिछा हुवा है। जिला धान का कटोरे के रूप में जाना जाता है।ट्यूबेलो और नहरों की हालत खास्ता है।
खाद की भी समस्या रहती है। अभी नहरों की खुदाई होनी है, ऐसे समय मे किसान दिवस में अधिकारियों का ढुलमुल रवैया अपनाना ठीक नही है। पिछला किसान दिवस जिले के अधिकारियों के नदारद होने से किसानों ने किसान दिवस का बहिष्कार कर दिया था। किसान दिवस जल्द करवाया जाय।जिलाधिकारी ने आस्वासन दिया कि एक दो हप्ते में जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत होकर किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके बारे में मौजुद अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि किसान व युनियन के जिलाउपाध्यक्ष पप्पू सिंह ,उनके भाई और बेटे की ट्रिपल मर्डर में पीड़ित को मुकदमे दौरान पूर्ण सुरक्षा,50-50 लाख की सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा और आरोपियों पर गैंगेस्टर एवम एनएसए के तहत कार्यवाही की जाय। किसानों की अनदेखी किसी प्रकार से बर्दास्त नही की जाएगी।अगर मांग नही मानी गयी तो राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में एक आंदोलन होगा। ज्ञापन के समय नगर अध्यक्ष डॉ राजीव,जिला मंत्री भोलई चौहान,सदर अध्यक्ष कन्हैया मौर्या,तहसील अध्यक्ष श्रवण,ब्लाक अध्यक्ष सदर प्रभाकर, ब्लाक अध्यक्ष बरहनी जीउत इत्यादि उपस्थित रहे।