राजनीति

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हापुड़ हरदोई शाहजहांपुर में किया गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हापुड़ के गढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने शाहजहांपुर व हरदोई जिले में भी पहुंच कर गंगा एक्सप्रेसवे पर किए जा रहे काम की प्रगति के बारे में जानकारी ली। हापुड़ में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मीय अगवानी की। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेसवे के हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण एवं गुणवत्ता के संबंध में निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों, इंजीनियरों और परियोजना से जुड़े कर्मचारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यों के पूर्ण होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मेरठ से प्रयागराज तक 12 जनपदों से होकर गुजरने वाले और पश्चिम को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के संबंध में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में कोई समझौता नहीं होगा और इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री और हापुड़ जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी की।इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 अप्रैल 2025 को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों के तीनों फेज का हवाई निरीक्षण किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button