राजनीति

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा अपमानजनक बयान देने के खिलाफ में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन

मुगलसराय,चंदौली: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता विजय शाह द्वारा देश की बहादुर बेटी शौर्य एवं पराक्रमी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के खिलाफ कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन एवं तुष्टिकरण जैसे अपमान जनक शब्दो का प्रयोग करना, सेना का भद्दा मजा़क उड़ाना – मनोबल गिराना है,भारतीय जनता पार्टी एवं संघ के इशारे पर किये गये इस तरह के कृत्य से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने ” भारतीय सेना का अपमान- नहीं सहेगा हिंदुस्तान ” आदि नारे लगाते हुए शास्त्री पार्क से जीटी रोड पर जुलूस निकाला, कांग्रेस जनों ने इसे कायराना,बर्दाष्त के बाहर और ओछी दिवालियापन हरकत बताया।

कांग्रेस जनो ने भाजपा सरकार व संगठन से मांग किया कि विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजिकृत किया जाए एवं मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।

शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के मंत्री देश के संविधान की शपथ लेते हैं और देश के सेना का मनोबल गिराने का घृणित कार्य करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ देश का हर नौजवान, महिलाएं,भारतीय सेना, देश वासियों को काफी आघात लगा है,यह संघ विचारधारा एवं महिला विरोधी और सेना विरोधी मानसिकता का परिचायक है, मौजूदा काल में देश की सेना के शौर्य एवं पराक्रम को बढ़ाने का समय है और भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मंत्रियों के द्वारा इस प्रकार का शब्दों का प्रयोग देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है

कार्यक्रम में रामजी गुप्ता, दयाराम पटेल,विजय गुप्ता,नवीन पांडेय, नेहाल अख्तर,अनवर सादात,संजय मिश्र, ट्रीजा एलीयट, इसरार कुरैशी,मेवालाल पटेल, संजय जयसवाल,तारिक अब्बास, साबिर राइन, इम्तियाज अहमद ऋषि दयाल, शीवाधार राम, हेलेन पैट्रिक, इमरान आलम, मुन्नी पटेल देवेश कुमार, कन्हैया मोदनवाल संजय जयसवाल मनोज यादव नार्वे पैट्रिक, हयात अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button