कायस्त महासभा ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग का मनाया जन्मदिन

चंदौली,पीडीडीयू: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के मंजू लता मार्ग वृंदावन कॉलोनी स्थित आवास पर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रह्मलीन कैलाश नारायण सारंग का जन्मदिवस सोमवार को देर शाम मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश नारायण सारंग जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कैलाश नारायण जी महासभा के लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जिन्होंने महासभा को जन आंदोलन का रूप दिया।
अपना जीवन देश एवं समाज को अर्पित कर दिया ,उन्होंने महासभा को राजधानी से उठाकर जिले एवं प्रखंड तक प्रसार करने का कार्य किया, महासभा उन पर गर्व करती है। समाज के लिए उनके द्वारा किया गया योगदान अविस्मरणीय है ,उनके जन्मदिन पर हम सभी संकल्प ले कि अपने माता-पिता के साथ साथ समाज के सभी बुजुर्गों का सम्मान करें। हमें अपने परिवारों में ऐसे वातावरण का निर्माण करना होगा जिसमें बुजुर्गों को भार नहीं आशीर्वाद का स्रोत समझा जाए। मातृ पितृ भक्त दिवस एक दिन का आयोजन नहीं जीवन भर का व्रत है।
इस अवसर पर विक्रम श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, श्रेयांश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, शौर्य श्रीवास्तव, शुभ श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, सुजाता श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रही।