ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल करेगा मद्धेशिया समाज की जनगणना

वाराणासी: बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल एवं मध्यदेशीय वैश्य महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में आज काशी में स्थापित आदि केशव भगवान विष्णु जी के महा आरती और श्रृंगार एवं शंखनाद के उद्घोष किया गया। श्री राजेन्द्र गुप्ता (समाज सेवी) एवं श्री गोपाल गुप्ता उधमी द्वय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज समाज में दो बिंदुओं पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज में बेंटे और बेटियों की शादी के लिए मेरट्रीमोनीयल साइट्स पर न जाकर आमने सामने परिचय हो तो बहुत बढ़िया होगा। ट्रस्टी रंजीत गुप्ता एवं जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक गुप्ता द्वय ने बनारस में रहने वाले अपने लोगों की जनगणना पर विशेष महत्व देते हुए घर घर जाकर विवरण जुटाने का कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम के संचालन कर्ता राजेश कुमार गुप्ता और कुमारी चंचल शाह ने कहा कि परिचय होगा तभी परिणय होगा इस लिए 20 जुलाई को होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन में आप अपने विवाह योग्य बेंटे और बेटियों को साथ लेकर आये। वरिष्ठ व्यपारी श्री सुभाष गुप्ता जी एवं फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक श्री नवल मद्धेशिया जी ने कहा कि आज हमें समाज मे दहेज रहित यानी कम खर्च वाली शादी को तरजीह देना होगा।

वरिष्ठ समाज सेविका श्री मति शीला कान्दू जी ने कहा कि विवाह के नाम अनर्गल खर्चो में कटौती यानी खाने के लिए एक तय मीनू बने जिसका पालन हर समाज का व्यक्ति करें। बैठक में उस्थित सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने भंडारे का आनंद लिया। बैठक में ही जनगणना एवं वैवाहिक परिचय फॉर्म का वितरण किया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी निखिल गुप्ता ने दिया। बैठक में रीता गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता, सन्तोष गुप्ता आशुतोष गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button