राजनीति

चंदौली जिला कांग्रेस सेवा दल के नौ ब्लॉक अध्यक्ष व तीन जिला सचिव घोषित

पीडीडीयू: चंंदौली कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संगठक दशरथ सिंह चौहान द्वारा बनाये गये जिला में नौ ब्लॉक अध्यक्षो व तीन जिला सचिवो के नामो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन मुख्य संगठक सतीश बिंद के संतुष्टि पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष डा• प्रमोद पांडेय ने अनुमोदन किया। जिसमे जोगेंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष नियमताबाद, गुलाम हुसैन ब्लॉक अध्यक्ष चंदौली,रवि सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष चकिया,समशाद अली अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज,तबरेज खान ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ,यदुवंशी बिंद ब्लॉक अध्यक्ष बरहनी,प्रदीप राजभर ब्लॉक अध्यक्ष धानापुर, मो• दीदार अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष चहनिया,राकेश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा व मनोहर बिंद जिला सचिव,पवन सैमसंग जिला सचिव,गोपाल चौबे जिला सचिव के पद पर मनोनयन किया गया।

मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष,पीसीसी सदस्य रामजी गुप्ता ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षो व जिला सचिवो को शुभकामनायें देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा आप सभी को जो नई जिम्मेवारी मिली है आप सभी के द्वारा किए गए कार्यों से पार्टी को जरूर मजबूती मिलेगी । पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने बधाई देते हुए कहा कि सेवा दल एक संगठन के साथ साथ पार्टी की रीढ़ है। आप सभी आम जन से संपर्क कर निरंतर पार्टी हित में कार्य करते रहिए।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button