कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पर किया हंगामा,अजय राय पर दर्ज मुकदमे की वापसी की मांग

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमे के विरोध में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में करीब 50 कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
एक सप्ताह पहले वाराणसी में अजय राय ने कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को उजागर किया था। इस दौरान हुई तोड़फोड़ और सड़क जाम के मामले में पुलिस ने अजय राय समेत 10 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
चंदौली शहर के कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि सावन माह में ‘पोल खोल यात्रा’ के दौरान अजय राय ने शहर की खराब स्वच्छता व्यवस्था को उजागर किया था। इससे नाराज होकर राज्य सरकार ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो चक्का जाम और आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश नेतृत्व के निर्णय का पालन करेंगे। कार्यक्रम दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ राकेश पाठक विजय गुप्ता, संगीता सिंह ट्रीजा एलीयट कन्हैया मोदनवाल मुराहु राम इसरार कुरैशी साबिर राईन, गुलाम हुसैन, हेलेन पैट्रिक निसार शाह किरण श्रीवास्तव राकेश चौधरी मुन्नी सिंह पटेल राजीव सिंह रमेश पांडेय पी कुजूर दिलीप पाल वजीउद्दीन खान जाहिद हुसैन शाहरुख़ खान विनय चौबे रितिक सिंह संतोष बारी रामनरेश यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे संगीता सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।