राजनीति

सपा द्वारा विकास की मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर सीएम योगी को ज्ञापन देने की थी योजना

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वे काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन देने की योजना बना रहे थे।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। इकौनी हॉस्पिटल, बाबुरी हॉस्पिटल और महादेव पंप कैनाल की परियोजनाएं 11 वर्षों से अधूरी हैं। बढ़िया बहादुरपुर, चुरहट सेमरा और सतपोखरी गांवों में जल निकासी की समस्या है।

मोहनसराय से मुगलसराय तक प्रस्तावित सिक्स लेन और फोर लेन का निर्माण कार्य रुका हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बना भोगवार हॉस्पिटल जर्जर स्थिति में है। इस अस्पताल के चालू होने से 15-20 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

क्षेत्र में किसानों को खाद, बीज और सिंचाई की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुलहीपुर, सतपोखरी, मठिया चौराहा और कटेसर धनी बस्ती में पानी निकासी की व्यवस्था खराब है। मिल्कीपुर के लोगों को कब्रगाह के नाम पर विस्थापित किया जा रहा है।

मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक का कार्य प्लान पास होने के बावजूद शुरू नहीं हुआ है। इन सभी मुद्दों को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया।

ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ,प्रेम तिवारी,कमलेश यादव,अखिलेश यादव ,निरंजन यादव , मंटू यादव, अंतू यादव ,हीरू, संदीप,रामनाथ यादव, भानु यादव, सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button