पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता बीजेपी कार्यालय चंदौली में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में

चंदौली,यूपी: प्रतापगढ़ पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने भाजपा कार्यालय, चंदौली में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में कहा कि उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का गौरव प्राप्त हुआ।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, मंडल पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मैंने वर्ष 1947 के विभाजन के दौरान हुए भीषण संकट, लाखों परिवारों के विस्थापन, असंख्य जनों के बलिदान और उस समय की पीड़ा का स्मरण कराया। साथ ही, यह संदेश भी दिया कि ऐसे इतिहास के काले अध्याय हमें सदा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देते हैं।

प्रतापगढ़ पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों को इस विभीषिका के सबक से अवगत कराएँ और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। इस दौरान नगर अध्यक्ष एडवोकेट कुंदन सिंह,सतीश चौहान,बिनीता अग्रहरि,राजेश जायसवाल,राजेश चौहान इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



