पं• कमलापति त्रिपाठी की 120 वीं जयंती चांदमारी रिंग रोड वाराणसी में मनायी गई

वाराणसी, यूपी: पं• कमलापति त्रिपाठी की 120 वीं जयंती चांदमारी रिंग रोड वाराणसी में मनायी गई। जयन्ती समारोह में देश के जाने-माने पत्रकार अशोक वानखेड़े मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय , सुरेन्द्र सिंह पटेल पूर्व मंत्री एवं सांसद चन्दौली विरेंद्र सिंह रहें ।
सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके स्मृतियों एवं कृतियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके समाज तथा देश के प्रति किए कार्यों को दोहराया।
कार्यक्रम संयोजक कमलापति फाउंडेशन के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश पति त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक मड़िहान ललितेशपति त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पंडित कमलापति त्रिपाठी जी फाउंडेशन की ओर से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में अपने दायित्व का इमानदारी से निर्वहन करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया। रामजी गुप्ता सदस्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय ने कहा कि उक्त पुनीत अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिला जो देश के लिए कुछ विशेष करने का ऊर्जा प्रदान करता है।



