पीएम मोदी की स्वर्गीय माता पर विवादित बयान पर बक्सर में एनडीए ने निकला फ्लैग मार्च

बक्सर,बिहार: महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। इसी क्रम में बक्सर में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें व्यापारियों और आम लोगों ने भी सहयोग किया।
फ्लैग मार्च के दौरान शहर के अधिकांश कारोबारी और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ। कार्यकर्ताओं ने “राहुल-तेजस्वी हाय-हाय” और “महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाए।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं का मानसिक और नैतिक पतन हो चुका है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माता को गाली देना न केवल अपमानजनक है, बल्कि मातृशक्ति का भी अपमान है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी।”
जदयू के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से बिहार में महागठबंधन का सफाया तय है। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिशिर चौबे ने इसे भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस और राजद इसी राह पर चलते रहे तो एनडीए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे।एनडीए की एकजुटता सभा में अन्य वक्ताओं में अरुण कुशवाहा, रानी चौबे, अमरेन्द्र पाण्डेय और धन्नजय राय ने भी महागठबंधन की तीखी आलोचना की। वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा।



