अपराध

वाराणसी की महिला थाना प्रभारी रिश्वतखोर महिला पकड़ी गई

वाराणसी,यूपी: वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, फिर ऑफिस से खींचकर ले गई। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर खुद को छुड़ाने के लिए हाथ पैर मारती रही। उसने अपना धौंस भी दिखाया। लेकिन टीम ने उसे नहीं छोड़ा।इस महिला थाना प्रभारी का नाम सुमित्रा देवी है। टीम ने गिरफ्तार किए जाने के बाद थाना प्रभारी को कैंट थाने लेकर पहुंची है। जहां सुमित्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला ऑफिसर्स हैं। 2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना और चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी है। 2 सितम्बर 2021 को लखनऊ से वाराणसी ट्रांसफर किया गया था।

जिसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 28 सितम्बर 2023 को सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद पर भेजा गया और वापस महिला थाने में इंस्पेक्टर बनाया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button