तीन ड्रग तस्कर 58 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार जो कारों को नशीला पदार्थ छिपाने के लिए मॉडिफाई कराया था

मुजफ्फरनगर, यूपी: मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में नशीले पदार्थ की तस्करी करने के लिए तैयार कराई गई मॉडीफाइड कार में उडीसा से गांजा छिपाकर लाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे बरामद दो कारों से 58 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है। गिरफ्तार एक तस्कर का भाई भी मीरापुर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि शुक्रवार की देर रात मीरापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सम्भलहेडा नहर पुल पर दो संदिग्ध कारों को रोका तो कार की गहनता से तलाशी लेने पर कार सवार तीन तस्कर बुढ़ाना थाना क्षेत्र के ग्राम मंदवाड़ा निवासी लोकेन्द्र हरियाणा के पानीपत जनपद के राजीव कॉलोनी निवासी इनाम (हाल पता मोहल्ला टोली थाना लोनी गाजियाबाद) और तेजपाल निवासी महादेव कालोनी नूर वाला थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की दोनों कारों से पुलिस ने 58 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद आल्टो व सैंट्रो कार को मॉडीफाइड कर नशीले पदार्थ छिपाने की जगह बनाई गई थी, जिसमेंणगांजा को छिपाया गया था। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे अवैध मादक पदार्थ उडीसा से सस्ते दामों में लेकर आते है। उसके बाद हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश के अलग अलग जनपदों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ कमाते है। गिरफ्तार आरोपी लोकेन्द्र के भाई को कुछ दिन पूर्व मीरापुर पुलिस ने अवैध गांजा के तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। तस्करों से बरामद गांजा की कीमत 15 लाख रुपए बताई गयी है।



