अपराध

इस CO के पास मिली 100 करोड़ की दौलत, उप निरीक्षक से सीओ तक का सफर

कानपुर: यूपी के कानपुर में तैनात डिप्टी SP PPS ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है कानपुर में 10 साल की सर्विस के दौरान 100 करोड़ ₹ से ज्यादा की संम्पति के मालिक CO साहब बन गये थे।कानपुर में 12 जमीने,11 दुकान इन्होंने इन्होंने अखिलेश दुबे से दोस्ती कर के अवैध धन से कमाई थी।पुलिस उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए और CO तक प्रमोशन पाकर पहुँचे। अपनी ज्यादातर नौकरी कानपुर में दौलत कमाने में किया था।

गृह विभाग के सचिव IAS जगदीश ने इन्हें निलंबित करते हुए इनकी विजलेंस जांच कराने का आदेश जारी कर दिया है।

यह खबर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है तथा लोगों का कहना है कि सबकी जॉच इसी तरह से होनी चाहिए जो भी जहां पोस्ट रहे हैं और वर्तमान में जहां है पूर्व में उनके पास कितनी और क्या संपत्ति थी और वर्तमान में कितनी संपत्ति है और कहां से आई कैसे अर्जित की गई पुलिस विभाग के हर पद और शाखाओं के लोगों के संपतियों की जांच होनी चाहिए और जो जांच करने वाला है उनकी भी सघन और पारदर्शी तरीके से किया जाय।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button