प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर सपा कार्यकर्ता नाम जुड़वाने को लेकर सक्रिय: राजकुमार यादव

सकलडीहा,चंदौली:बिहार विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाला फैसला आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रदेश में एस आई आर को लेकर गंभीर है। इसके तहत प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नाम जुड़वाने को लेकर सक्रिय है। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव को एसएआर का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण कर वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने का काम कार्यकर्ताओं और पार्टी के द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ करवाने का काम करेंगे।
मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव को एस ए आर के तहत बनाए जा रहे वोटर लिस्ट के लिए प्रदेश प्रभारी मजदूर सभा द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद इन्होंने कहा कि समय कम रहने के कारण बहुत से लोग वोटर लिस्ट से वंचित रह सकते हैं। जो लोग रोजी रोजगार के चक्कर में बाहर गए हैं ।उनका फॉर्म भरने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है ।बहुत से लोगों का नाम इसमें नहीं जुड़ पाएगा। चुनाव आयोग द्वारा समय बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। जिससे सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में फॉर्म भरकर जोडवाने का काम किया जा सके। नहीं तो बिहार की तरह यहां भी बहुत से नाम काटने की साजिश शासन द्वारा किया जा सकता है।



