अपराध
सारनाथ पुलिस ने अंडरपास से 49 ग्राम हेरोइन संग युवक को किया गिरफ्तार

वाराणसी,यूपी: सारनाथ पुलिस ने शनिवार को फरीदपुर अंडरपास के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 49 ग्राम नाजायज हेरोइन और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान अंशु राजभर (24), निवासी ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने करीब 50 कदम पीछा कर उसे दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



