अपराध

चंदौली में जिस युवक की लाठी-डंडे से पीट हुई हत्या,सैयदराजा पुलिस बताती रही एक्सीडेंट लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई हकीकत

चंदौली,यूपी: जिले में सरकारी शराब ठेके के पास मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें पियूष उर्फ छोटू नामक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विनायक गंभीर रूप से घायल और उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने बताया कि 23 नवंबर की शाम करीब साढ़े नौ बजे रात को पियूष उर्फ छोटू और विनायक सरकारी ठेके गए थे. पास में चखने की दुकान के पास विनय यादव अपने अन्य अज्ञात चार /पांच की संख्या में एक राय होकर उसे रोक लिया और अपने लाठी-डंडों और खाली शराब की बोतल से हमला कर दिया। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने पियूष के साथ विनायक को पीटा. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद सभी को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने पियूष उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनायक का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुँचे, जहाँ मृतक के पिता ने रो-रोकर आरोपियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. प्रार्थी ने तहरीर देकर संबंधित सभी नामजद व अज्ञात हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. कोई घटना को लेकर जिले की सैयदराजा राजा पुलिस गुमराह करती रही. मारपीट की घटना को सड़क दुर्घटना बताती रही।इस संबंध में चंदौली एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है।घटना के कारण और वास्तविक विवाद की जांच की जा रही है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button