अपराध

खतौली के निकट हाइवे के ढाबे पर बस यात्री से एक चाय दो पराठों के वसूले 460 रूपये

मुजफ्फरनगर,यूपी: नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस चालकों की मिलीभगत से यात्रियों की जमकर हो रही है। दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर खतौली के निकट स्थित ढाबे पर बस यात्री ने चाय और दो परांठों लिए तो ढाबा संचालक की ओर से 460 रूपये का बिल थमा दिया गया और पूछताछ करने पर धमकी देकर रुपए भी वसूले लिए गए। इस घटना के विरोध में संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ से जुड़े लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामा किया और बस यात्रियों की लुटाई रोकने की मांग की।

दरअसल बस चालक ढाबों पर बस रोकते हैं तो चालक कंडक्टर की ढाबा संचालक जमकर सेवा करते हैं और इसका खर्च बस यात्रियों से वसूल करते हैं। ऐसे ही मामले में खतौली के निकट एक ढाबे पर रोडवेज बस रुकी तो एक बस यात्री ने चाय ली बाद में उसने दो परांठे भी लिए। उसे 460 रुपये का बिल थमा दिया गया। मुजफ्फरनगर के नई मंडी के रथेडी निवासी आशु अलवी का कहना है कि मेरठ से सहारनपुर डिपों की बस में मुजफ्फरनगर आ रहे थे। बस चालक ने रास्ते में खतौली बाईपास के स्थित एक ढाबे पर गाडी को रोक लिया। अलवी भी अन्य यात्रियों के साथ बस से उतर गए। उन्होंने पर ढाबे पर चाय के अलावा दो पराठे लिए।

जब 460 रूपये का बिल आया तो आशु अलवी ने कहा कि मुजफ्फरनगर के किसी भी बड़े होटल तक में दो सौ रुपये का पराठा नहीं मिलता है। उसने इतना अधिक बिल दिए जाने का विरोध जताया तो ढावा मालिक कर्मचारी भड़क गए। धमकी दी कि यदि पूरा भुगतान नहीं किया तो उसकी फिटनेस कर दी जाएगी। डर की वजह से 460 का भुगतान करके वो वापस बस में सवार हो गए। रास्ते में चेकिंग करते मिले रोडवेज के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ के पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित आशु अलवी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप था कि फाइव स्टार होटल में एक चाय और दो परांठे की कीमत 460 नहीं होती है। उनकी मांग थी कि संबंधित ढावा मालिक के खिलाफ कार्यवाही कर पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाए। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मुमताज, सुरैया, मुन्नी, प्रवेश कुमार, पवन सैनी, ललिता चौधरी, शाहिद, संजय कुमार, विजय कुमर, मुर्तजा, विनीत त्यागी इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button