मुगलसराय CO बोले- पोस्टमार्टम खोलेगा मौत का राज़!जलीलपुर माडिया गांव में मिला रहस्यमय शव

चंदौली,यूपी: चंदौली जनपद के जलीलपुर माडिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक आम के बगीचे के भीतर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है और हत्या करके लाश को छिपाने की आशंका जताई जा रही है।
ईंट हटाते ही सामने आया भयानक मंजर बताया जा रहा है कि बगीचे में काम कर रहे मज़दूरों ने जब ज़मीन पर रखी कुछ ईंटों को हटाया, तो उनके सामने का भयानक मंज़र देख उनके होश उड़ गए। ईंटों के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
हत्या कर फेंकने की आशंका।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से शव को छिपाया गया था, उससे स्पष्ट आशंका है कि यह मामला हत्या का है और वारदात को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंका गया है। इस घटना से पूरे जलील पुर माडिया गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके परसूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने हर पहलू पर गहन पड़ताल शुरू कर दी है। मुगलसराय के सीओ (Circle Officer) कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ कृष्ण मुरारी का कहना है, “पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा।” पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
#यूपी #पुलिस #मर्डर



