मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता, हत्या करने वाला गिरफ्तार

पीडीडीयू, चंदौली: पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विगत 2 दिन पूर्व पड़ाव मढिया में एक युवक की हुई हत्या में संलिप्त अभियुक्त संदीप यादव मढिया पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया।दिनांक 30/11/2025/ को थाना मुगलसराय के चौकी जलीलपुर अंतर्गत ग्राम मढिया में बनारसी पटेल के प्लाट पर ईटों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
मृतक कि शिनाख्त रोहित साहनी बहादुरपुर पड़ाव थाना मुगलसराय के रूप में हुई।घटना में संलिप्त अभियुक्त संदीप यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 29/11/2025/ को वृंदावन लॉन के बाहर बारात आने पर स्कूटी पर बैठे रोहित साहनी से उतरने व हटने की बात पर विवाद हो गया तभी हमारे द्वारा गुस्से में आकर ईंट से उसपर वार कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।



