पुलिस मुठभेड़ में टयूबवैल से उपकरण चोरी करने वाले दो घायल बदमाशों समेत 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर,यूपी: जनपद के थाना छपार की पुलिस द्वारा 03 दिसंबर की रात्रि को थाना छपार पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि टयूबवैल व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग तेजलहेडा खिन्दडिया मार्ग पर मौजूद है तथा चोरी करने का प्रयास कर रहा है। छपार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग टयूबवैल के पास मौजूद हैं, ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी कर रहे थे।
पुलिस को देखकर चोरों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्तों को मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की गयी। कुछ समय पश्चात पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पातल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना छपार पर पंजीकृत टयूबवैल/ट्रांसफार्मर चोरी के अभियोगो व अन्य अभियोगों से सम्बन्धित सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नूरशाह उर्फ रिहान पुत्र फकीरा एवं गुलफाम पुत्र फकीरा घायलावस्था में तथा चांद मोहम्मद पुत्र ताज कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए। तीनों बदमाश मेरठ जनपद के कंकरखेडा थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरी के निवासी हैं।सभी अभियुक्तों का पुलिस रिकॉर्ड में आपराधिक इतिहास है।



