अपराध

ग्रामीणों ने की थाने पर पंचायती,पुलिस की भूल से निर्दोष किसान रातभर रहा हाजत में बंद

बक्सर, बिहार: सिकरौल थाना क्षेत्र में पुलिस की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां नाम समान होने के कारण एक निर्दोष किसान को आधी रात उसके घर से उठा कर पूरी रात हाजत में बंद रखा गया। सुबह गलती सामने आने पर उसे रिहा तो कर दिया गया, लेकिन इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा चौकीदार के साथ किए गए अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।

वायरल वीडियो में कथित तौर पर थानाध्यक्ष चौकीदार को भद्दी-भद्दी गालियां देते और फटकार लगाते सुने जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि बक्सर ऑनलाइन न्यूज नहीं करता, लेकिन क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है।

पीड़ित किसान की पहचान भदार निवासी अजय कुमार सिंह, पिता स्व. श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सिकरौल थानाध्यक्ष अंकुश कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कथित गैर-जमानती वारंट के आधार पर देर रात छत फांदकर घर में प्रवेश किया और बिना समुचित सत्यापन उन्हें थाने ले जाकर हाजत में बंद कर दिया।

पीड़ित का कहना है कि जिस बैंक लोन को लेकर कार्रवाई की बात कही गई, वह पहले ही चुका दिया गया है और उनके पास एनओसी भी मौजूद है, बावजूद इसके उनकी बात नहीं सुनी गई। सुबह परिजन जब थाने पहुंचे तो उन्हें न्यायालय से जानकारी लेने की सलाह दी गई। न्यायालय में पता चला कि वारंट भदार के किसी अन्य अजय कुमार सिंह के नाम से जारी था, जिससे पुलिस की बड़ी चूक उजागर हो गई।

मामले के उजागर होने के बाद थाना परिसर में ग्रामीणों द्वारा पंचायती की गई। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने गलती स्वीकार करने के बजाय पूरा दोष चौकीदार पर मढ़ दिया। इसी बातचीत का वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है।घटना की जानकारी मिलने पर डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बिना वारंट निर्दोष किसान को रात में उठाकर हाजत में बंद करना बेहद शर्मनाक है। इस मामले में लापरवाह और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए वे सरकार से मांग करेंगे।

किसान अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मंगलवार सुबह करीब 11:50 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया।डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button