बरेली में आयोजित तृतीय मेजर ध्यानचंद खो-खो खेल स्पर्धा का समापन

बरेली,यूपी: खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा तृतीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन 15 दिसंबर को बरेली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया है।इस प्रतियोगिता में नवाबगंज, मुड़िया अहमदनगर के साथ बरेली के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के खो-खो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

खो खो स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि डॉ रितु राजीव गोयल जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अनु पाराशरी जी के द्वारा विधिवत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बताया यह स्पर्धा बरेली के अलावा अन्य जनपदों में भी आयोजित की जा रही है पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में भी संपन्न की जा चुकी है इस वर्ष तीसरी मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर यह स्पर्धा आयोजित की जा रही है।



