खेल

थर्ड जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्टस प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने कुल 8 मेडल के साथ चौथे स्थान पर

चंधासी,चंदौली: थर्ड जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्टस प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी ने कुल 8 मेडल के साथ चौथे स्थान पर रही

3rd जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी के 10 खिलाड़ियों में 2 गोल्ड मेडल,2 सिल्वर मेडल तथा 4 ब्रॉन्ज मेडल (कुल 8 मेडल) जीतने पर विद्यालय के प्रिंसिपल विदु श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।इस दौरान साहुपुरी ब्रांच की प्रिंसिपल सपना पाण्डेय, जिला महासचिव/एनआईएस कोच खेल शिक्षक कुमार नन्दजी इत्यादि उपस्थित रहे।जबकि सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।

विजेताओं में शिवांगी मौर्य सिल्वर मेडल, पायल शर्मा ब्रॉन्ज मेडल, सौरभ प्रजापति गोल्ड मेडल, आकाश शर्मा सिल्वर मेडल, शादाब अहमद ब्रॉन्ज मेडल,अनन्या चौधरी सिल्वर मेडल,प्रिंसी मौर्य ब्रॉन्ज मेडल,ईशान कुमार यादव गोल्ड मेडल जीते जबकि श्रीकांत विश्वकर्मा तथा फलक परवीन ने भी प्रतिभाग किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button