खेल

चंदौली की महिला टीम ने मप्र की ललिता शास्त्री सीधी को 23 रन से हराया

चंदौली,यूपी: पूर्वांचल महाकुंभ क्रिकेट टूर्नामेंट का महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला आज मुंशीलाट पुर भदोही के मैदान पे खेला गया जिसको चंदौली की महिला टीम ने मप्र की ललिता शास्त्री सीधी को आसानी से 23 रन से हरा के जीत हासिल किया।टॉस जीत के पहले फ़ील्डिंग करने का साहसिक फैसला मप्र की कप्तान भावना वर्मा ने किया जो शुरू में कारगर रहा मगर अंतिम ओवरों में पूर्वांचल की बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करके मप्र को दिक्कत में डाल दिया पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर के फाइनल मैच में पूर्वांचल ने 88 रन बनाए जिसमें अदिति ने नाबाद 41 रन पांच शानदार बाउंड्री की मदद से बनाए जबकि प्रियंका ने तेज 20 रन तीन बाउंड्री की मदद से बनाए ललिता शास्त्री की तरफ से शुभम पॉल, भावना वर्मा और श्रद्धा ने एक एक विकेट लिया जवाब में

मप्र की टीम पूरे ओवर खेल के सिर्फ 65 रन ही बना पाए और फाइनल मैच 23 रन से हार गए टीम की तरफ से कप्तान भावना ने 16 श्रद्धा ने 11 सुहानी और शुभम ने दस ,दस रन बनाए पूर्वांचल की तरफ से कालिंदी लेफ्ट हैंड गेंदबाज ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन देके तीन कीमती विकेट लिया और प्लेयर ऑफ द फाइनल बनी जबकि बेस्ट बैटर अदिति बनी टीम कोच शौजब हुसैन थे टीम के सहायक कोच खालिद अंसारी थे टीम के खिताब जीतने पे पूर्वांचल स्पोर्ट्स के पदाधिकारी मुकेश पटेल,हरि प्रसाद , इनाम भाई ,सेराज भाई और दीपक यादव खुशी व्यक्त की है

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button