रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 जीतने पर कोचों का हुआ सम्मान

दिल्ली: सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रेलवे (RSPB) की एंट्री को लेकर पिछली बार (2024) में कुछ दिक्कतें थीं क्योंकि उस समय भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) खेल मंत्रालय से निलंबित था और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर तदर्थ समिति चल रही थी, जिस कारण RSPB ने आधिकारिक तौर पर टीम नहीं भेजी थी, लेकिन इस बार 2025 में रेलवे पहलवानों ने रेलवे टीम के माध्यम से भाग लिया और चैंपियनशिप जीती भी, हालांकि WFI ने पहले रेलवे को आमंत्रित नहीं किया था, जिससे थोड़ी भ्रम की स्थिति थी, लेकिन बाद में बातचीत से उन्हें खेलने की अनुमति मिली और वे टीम चैंपियन बने। इसके बाद, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेटरी जतिन चोपड़ा जी, जो कुछ ही दिन पहले सेक्रेटरी के तौर पर RSPB में शामिल हुए थे, उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने पूरी स्थिति का संज्ञान लिया और उन्होंने RSPB और WFI के विवादित मुद्दे को बल या कानूनी कार्यवाही के बजाय आपसी समझ और बातचीत (Negotiation) के ज़रिए सुलझाया।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेटरी जतिन चोपड़ा जी बहुत ज्यादा तारीफ के हकदार हैं। क्योंकि शुरुआत में, WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने भारतीय रेलवे की रेसलिंग टीम को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी थी। हालांकि, आखिरकार मुकाबला करने की इजाज़त मिलने के बाद, टीम ने ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल रेसलिंग दोनों में चैंपियनशिप जीत ली, और महिला रेसलिंग में दूसरा स्थान भी हासिल किया। इसका मतलब है कि इंडियन रेलवे ने शानदार नतीजे हासिल किए और तीनों स्टाइल में चैंपियनशिप जीती।
यह शानदार उपलब्धि सिर्फ़ जतिन चोपड़ा जी जैसे बेहतरीन रेलवे अधिकारियों की वजह से ही मुमकिन हो पाई, जो सतर्कता, टेक्निकल विशेषज्ञता, जल्दी फैसले लेने की काबिलियत और रेलवे खेलों के प्रति अटूट समर्पण दिखाते हैं। इससे वे रेलवे खेलों में छोटी और बड़ी दोनों तरह की समस्याओं को जल्दी पहचानकर उनका समाधान कर पाते हैं, जिससे खेल और उसके खिलाड़ियों की रक्षा होती है। आज, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेटरी श्री जतिन चोपड़ा जी ने नई दिल्ली के रेल भवन में चैंपियनशिप जीत में योगदान देने वाले कुश्ती कोचों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।



